scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलएफआईएच ने पेनल्टी कॉर्नर के नये नियम का परीक्षण रद्द किया

एफआईएच ने पेनल्टी कॉर्नर के नये नियम का परीक्षण रद्द किया

Text Size:

चेन्नई, 11 अगस्त (भाषा) अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पेनल्टी कॉर्नर के नये नियम के परीक्षण को ‘छोड़ने’ का फैसला किया है क्योंकि वह मौजूदा सेट पीस नियम के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता है।

एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने यहां चल रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मौके पर कहा, ‘‘एफआईएच ने नये पेनल्टी कॉर्नर नियम ट्रायल को रोकने और छोड़ने का फैसला किया है। ट्रायल के दौरान जिस प्रारूप पर विचार किया जा रहा था, उस पर अब विचार नहीं किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस मामले में विकल्पों को फिर से परखने का निर्देश दिया है। हम मौजूदा नियम को बनाए रखने के पक्ष में हैं। इसमें अगर बदलाव होगा तो यह उसी प्रारूप के आसपास होगा जो अधिक गतिशील होगा।’’

इस प्रस्तावित नियम के अनुसार गेंद को पुश करने वाले खिलाड़ी को छोड़कर आक्रमण करने वाली टीम के बाकी खिलाड़ी स्ट्राइकिंग सर्कल यानी डी से कम से कम पांच मीटर की दूरी से शुरुआत करेंगें।

गेंद को स्ट्राइकिंग सर्किल में शॉट मारने के लिए भेजने से पहले उसका डी से आगे पांच मीटर तक जाना जरूरी है। नया नियम रक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया था।

नया नियम लागू होने पर ड्रैग फ्लिक की कला पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को देखते हुए एफआईएच ने यह फैसला किया है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments