scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमखेलफिगो, पुयोल और मोरिएंटेस मुंबई में ‘लीजेंड्स फेसऑफ़’ में भाग लेंगे

फिगो, पुयोल और मोरिएंटेस मुंबई में ‘लीजेंड्स फेसऑफ़’ में भाग लेंगे

Text Size:

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) लुई फिगो, कार्ल्स पुयोल, फर्नांडो मोरिएंटेस और रिकार्डो क्वारेस्मा सहित रियाल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर छह अप्रैल को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले ‘लीजेंड्स फेसऑफ़’ मैच में भाग लेंगे।

यह पहला अवसर होगा जबकि भारत रियाल मैड्रिड लीजेंड्स और बार्सिलोना लीजेंड्स के बीच होने वाले फुटबॉल मैच की मेजबानी करेगा।

बैलन डीओर विजेता (2000) और पुर्तगाली फुटबॉल इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक फिगो ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत, मैं जानता हूं कि आप फुटबॉल से प्यार करते हैं और मैं मुंबई में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आओ इस मैच को अविस्मरणीय बनाएं।’

फिगो एफसी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड दोनों की तरफ से खेले हैं।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments