scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमखेलसाइबर ट्रोलिंग का डटकर सामना करो: पीवी सिंधू

साइबर ट्रोलिंग का डटकर सामना करो: पीवी सिंधू

Text Size:

हैदराबाद, 29 जनवरी (भाषा) शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शनिवार को कहा कि उन्हें भी ‘साइबर बुलिंग’ और ‘ट्रोलिंग’ का सामना करना पड़ा है लेकिन इसका डटकर सामना करना चाहिए।

सिंधू ने तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसका मकसद महिलाओं और बच्चों में साइबर दुनिया के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि इंटरनेट के उपयोग के बढ़ने से साइबर अपराध भी बढ़ रहे हैं, विशेषकर दो साल पहले कोविड-19 महामारी बढ़ने के बाद से।

विज्ञप्ति के अनुसार सिंधू ने कहा कि अगर कोई साइबर अपराध का शिकार बनता है तो उसे निकटतम पुलिस अधिकारी के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments