scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमखेलकोलकाता में एआईएफएफ एनसीई में आयोजित की जाएगी फीफा की कार्यशाला

कोलकाता में एआईएफएफ एनसीई में आयोजित की जाएगी फीफा की कार्यशाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) फीफा की ‘कोच कैपेसिटी बिल्डिंग’ कार्यशाला 16 से 18 सितंबर तक कोलकाता में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र (एनसीई) में आयोजित की जाएगी।

यह कार्यशाला विश्व फुटबॉल संचालन संस्था की महिला लीग विकास का अहम हिस्सा है जो फीफा महिला विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आता है।

इस ‘कोच कैपेसिटी बिल्डिंग’ (कोच क्षमता विकास) कार्यशाला का संचालन फीफा विशेषज्ञ साइमन टोसेली और स्टेफनी स्पीलमैन करेंगे।

फीफा महिला फुटबॉल तकनीकी विशेषज्ञ टोसेली ने इससे पहले इस साल जून में नयी दिल्ली में महिला फुटबॉल रणनीति कार्यशाला आयोजित की थी।

पूर्व खिलाड़ी स्पीलमैन यूएफा ए लाइसेंस कोच और फीफा प्रशिक्षक हैं। वह बेल्जियम की महिला राष्ट्रीय टीम के साथ फीफा कोच मेंटरशिप कार्यक्रम का हिस्सा रही हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments