scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमखेलफीफा कार्यशाला हमारे शासन ढांचे को मजबूत करने के लिए अहम: एआईएफएफ महासचिव

फीफा कार्यशाला हमारे शासन ढांचे को मजबूत करने के लिए अहम: एआईएफएफ महासचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) श्रीलंका में आयोजित फीफा वित्तीय प्रशासन कार्यशाला में भाग लेने वाले अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव अनिलकुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से सदस्य संघों को वित्तीय प्रबंधन को सुधारने और मजबूत करने में काफी मदद मिलेगी।

इस कार्यशाला का आयोजन छह और सात नवंबर को कोलंबो में हुआ था। इसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, ईरान, किर्गिज गणराज्य, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के फुटबॉल संघों के महासचिवों और वित्त निदेशकों ने भाग लिया था।

अनिलकुमार ने कहा, ‘‘फीफा वित्तीय प्रशासन कार्यशाला में भाग लेना एक शानदार अनुभव रहा है। इसमें वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता, जवाबदेही और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में साझा की गयी जानकारी हमारे शासन ढांचे को मजबूत करने में मददगार होगी। ’’

दुनिया भर में फुटबॉल को विकसित करने की फीफा की प्रतिबद्धता अच्छे वित्तीय प्रबंधन पर निर्भर करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सदस्य संघों को ‘फीफा फॉरवर्ड’ कार्यक्रम के माध्यम से वितरित रकम का सर्वोत्तम इस्तेमाल हो सके।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments