मुंबई, 13 अप्रैल ( भाषा ) विश्व फुटबॉल की नियामक ईकाई फीफा ने बुधवार को फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के मैच भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में कराने का ऐलान किया । टूर्नामेंट इस साल अक्टूबर में खेला जायेगा ।
फीफा ने बताया कि टूर्नामेंट का ड्रॉ ज्यूरिख में 24 जून को निकाला जायेगा ।
कोरोना महामारी के कारण 2020 में टूर्नामेंट नहीं हो सका था । फीफा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और स्थानीय आयोजन समिति ने विस्तृत समीक्षा के बाद मेजबान शहरों का ऐलान किया ।
फीफा महिला फुटबॉल के मुख्य अधिकारी सराइ बेरेमन ने कहा ,‘‘ हाल ही में फीफा की भारत यात्रा के बाद यह अहम कदम है और इससे टूर्नामेंट के आयोजन की उलटी गिनती भी शुरू हो गई है ।’’
भारत के अलावा ब्राजील, चिली, चीन, कोलंबिया, जापान और न्यूजीलैंड इसमें भागीदारी की पुष्टि कर चुके हैं । टूर्नामेंट 11 से 30 अक्टूबर तक खेला जायेगा ।
भाषा
मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.