scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमखेलफीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया

फीफा ने पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया

Text Size:

कराची, सात फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने अपने संविधान में संशोधन करने में विफल रहने के बाद पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) को निलंबित कर दिया है।

विश्व निकाय ने कहा कि पाकिस्तान तब तक निलंबित रहेगा जब तक पीएफएफ कांग्रेस अपने संविधान में आवश्यक संशोधन नहीं कर लेती।

पाकिस्तान में जून 2019 से एक समिति फुटबॉल का संचालन कर रही थी जिसे फीफा ने नियुक्त किया था। इस समिति को चुनाव कराने और देश के फुटबॉल ढांचे में आवश्यक बदलाव करने का काम सौंपा गया था लेकिन वह इसमें नाकाम रही।

समिति के अध्यक्ष हारून मलिक ने इस सप्ताह के शुरू में एक संसदीय पैनल को चेतावनी दी थी कि 15 फरवरी उनके कार्यकाल का आखिरी दिन होगा और अगर पाकिस्तान ने संवैधानिक संशोधनों को लागू नहीं किया तो उसे निलंबन का जोखिम उठाना पड़ सकता है।

यह 2017 के बाद तीसरा अवसर है जबकि पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया गया।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments