scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमखेलफिडे ने रूस और बेलारूस को अपनी आधिकारिक प्रतियोगिताओं से निलंबित किया

फिडे ने रूस और बेलारूस को अपनी आधिकारिक प्रतियोगिताओं से निलंबित किया

Text Size:

लुसाने, 16 मार्च (भाषा) शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे ने बुधवार को रूस और बेलारूस को यूक्रेन में युद्ध के कारण अगली सूचना तक अपने सभी टूर्नामेंटों से निलंबित कर दिया जिससे इन दोनों देशों के इस साल भारत में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड में प्रतिनिधित्व खटाई में पड़ गया है।

फिडे ने हालांकि कहा कि विश्व चैंपियनशिप चक्र के व्यक्तिगत टूर्नामेंट में इन दो देशों के खिलाड़ी वैश्विक संस्था के ध्वज तले हिस्सा ले सकते हैं। रूस ने फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था और उसे बेलारूस का समर्थन मिला था।

फिडे ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की मौजूदा सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए फिडे परिषद रूस और बेलारूस की राष्ट्रीय टीम को अगली सूचना तक आधिकारिक फिडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से निलंबित करती है।’’

बयान के अनुसार, ‘‘फिडे विश्व चैंपियनशिप चक्र के व्यक्तिगत टूर्नामेंट में इन दोनों देश के खिलाड़ी फिडे के ध्वज तले हिस्सा ले पाएंगे।’’

आईओसी ने सभी खेल महासंघों को रूस और बेलारूस को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर करने की सिफारिश की थी लेकिन अंतिम फैसला व्यक्तिगत संचालन संस्थाओं पर छोड़ दिया था। बेलारूस ने युद्ध में रूस को समर्थन दिया है।

इसके बाद से कई अंतरराष्ट्रीय महासंघों ने रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को अपनी प्रतियोगिताओं से प्रतिबंधित कर दिया है।

हाल में संपन्न बीजिंग शीतकालीन पैरालंपिक में भी इन दोनों देश के खिलाड़ियों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले बाहर कर दिया गया था।

शतरंज ओलंपिक का आयोजन इस साल चेन्नई में होगा जो 2013 में विश्व चैंपियनशिप मुकाबले के बाद भारत में होने वाली शतरंज की दूसरी बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता होगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments