scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलतलवारबाजी विश्व चैम्पियनशिप: करण सिंह शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में

तलवारबाजी विश्व चैम्पियनशिप: करण सिंह शानदार जीत के साथ दूसरे दौर में

Text Size:

  काहिरा, 16 जुलाई (भाषा)  युवा तलवारबाज करण सिंह ने शनिवार को यहां तलवारबाजी विश्व चैंपियनशिप के पुरुषों की ‘सेबर’ स्पर्धा में शुक्रवार को यहां जापान के माओ कोकुबो को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट में 61वीं वरीयता प्राप्त 23 साल के इस भारतीय तलवारबाज ने 14वीं वरीयता कोबुको को शुरुआती दौर में 15-11 से शिकस्त दी।

अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ की रैंकिंग में 90वें स्थान पर काबिज करण ने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर के छह मुकाबलों में से तीन में जीत के साथ मुख्य दौर में जगह बनायी थी।

अंतिम 64 (दूसरा दौर) में उनका सामना गत चैंपियन और दक्षिण कोरिया के दुनिया के चौथे नंबर के ओह संगुक से होगा

उनके अलावा कोई भी अन्य भारतीय खिलाड़ी मुख्य दौर में जगह नहीं बना सका। गिशो निधि (72वें), अभय कृष्णा (87वें) और विशाल (89वें) की चुनौती क्वालीफायर दौर के आगे नहीं बढ़ सकी।

महिलाओं के ‘एपी’ स्पर्धा में तनिष्का खत्री ने क्वालीफायर में पांच में से चार मुकाबले को जीत कर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। उन्हें हालांकि मुख्य दौर के शुरुआती मुकाबले (अंतिम 128)  में डोमिनिका की वायलेट पेगुएरो से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने पेगुएरो को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह 14-15 से हार गयी।

तनिष्का 69वें स्थान पर रही। एना अरोड़ा और मुमताज क्वालिफायर से बाहर हो गईं। वे क्रमशः 96वें और 147वें स्थान पर रहीं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments