पणजी, एक जुलाई (भाषा) एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए शनिवार को आस्ट्रेलियाई मिडफील्डर पाउलो रेट्रे से करार किया।
एफसी गोवा ने पाउलो (30 वर्ष) के पूर्व क्लब सिडनी एफसी से जिस ट्रांसफर राशि पर सहमति जतायी है, उसका खुलासा नहीं किया है। पाउलो अपने पूर्वक्लब के साथ 2019 और 2020 में दो बार ए-लीग जीत चुके हैं।
इस विंडो में एफसी गोवा ने टीम में यह छठा खिलाड़ी शामिल किया है। उसने इससे पहले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर संदेश झिंगन, राउलिन बोर्जेस, रेनियर फर्नांडिज और उदांता सिंह के अलावा युवा बोरिस सिंह को जोड़ा है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
