scorecardresearch
Monday, 17 March, 2025
होमखेलएफसी गोवा ने आईएसएल में खराब रेफरिंग की शिकायत की

एफसी गोवा ने आईएसएल में खराब रेफरिंग की शिकायत की

Text Size:

पणजी, 19 जनवरी (भाषा) एफसी गोवा ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ‘रेफरिंग’ के खराब स्तर को लेकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) में औपचारिक शिकायत दर्ज करायी है तथा केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ अपने मैचों में कुछ फैसलों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है।

क्लब ने बयान में कहा कि उसने एआईएफएफ के रेफरी विभाग को दो और 14 जनवरी को खेले गए मैचों के दौरान हुए फैसलों के बारे में लिखा है। एफसी गोवा ने ये मैच क्रमश: केरला ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेले थे।

बयान में एफसी गोवा के फुटबॉल निदेशक रवि पुष्कर ने कहा, ‘‘जिस तरह से फैसले लिये गये उनका स्तर पेशेवर फुटबॉल के मानकों से नीचे था। हम रेफरिंग के इस स्तर से दुखी और निराश हैं जिसका नुकसान टीम को उठाना पड़ा है।’’

क्लब ने इन दो मैचों में कई फैसलों पर स्पष्टीकरण मांगा है जिनमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच में एक गोल को अमान्य घोषित किया जाना भी शामिल है।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments