भुवनेश्वर, 30 अप्रैल (भाषा) एफसी गोवा ने बुधवार को यहां इकर ग्वारोटक्सेना और बोर्जा हेरेरा के दूसरे हाफ के किए गए गोल की बदौलत मोहन बागान एसजी पर 3-1 की जीत के साथ कलिंगा सुपर कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
2019 में चैंपियन रहे गोवा का सामना शनिवार को होने वाले फाइनल में मुंबई सिटी एफसी और जमशेदपुर एफसी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
ब्रिसन फर्नांडिस (20वें मिनट), ग्वारोटक्सेना (51वें मिनट) और हेरेरा (58वें मिनट) के गोल ने मनोलो मार्केज की टीम को आसान जीत दिलाई।
मोहन बागान के लिए आशिक कुरुनियान ने गोल किया।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.