लाहौर, 19 मई (भाषा) फखर जमां, हसन अली और फहीम अशरफ को पिछले साल बाहर किए जाने के बाद 2025-26 सत्र के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
पीसीबी ने पिछले साल केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा अक्टूबर तक टाल दी थी। हालांकि ये अनुबंध एक जुलाई से 30 जून तक चलते हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन और फिटनेस मुद्दों के कारण पिछले केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर रखा गया था लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें फिर से दावेदारी में ला दिया है।
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने जुलाई में नए केंद्रीय अनुबंध दिए जाने वाले खिलाड़ियों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।’’
पिछले सात-आठ महीने में साधारण प्रदर्शन के बाद कुछ खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर किया जा सकता है।
पीसीबी और सीनियर खिलाड़ियों ने 2023 में केंद्रीय अनुबंधों के लिए तीन साल के वित्तीय ढांचे पर सहमति व्यक्त की थी और यह मौजूदा मॉडल का आखिरी साल है।
सूत्र ने कहा, ‘‘मासिक रिटेनर या मैच फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की कोई संभावना नहीं है। वित्तीय मॉडल 2025-26 के लिए भी वही रहेगा क्योंकि पीसीबी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है।’’
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.