scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलफखर, चाइवाइ आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

फखर, चाइवाइ आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

Text Size:

दुबई, नौ मई ( भाषा ) पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां को अप्रैल महीने के लिये आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी चुना गया जबकि थाईलैंड की कप्तान नूरेमोल चाइवाइ सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रहीं ।

दोनों बल्लेबाजों को अप्रैल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिये पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, आईसीसी हॉल आफ फेमर्स और मीडिया प्रतिनिधियों की जूरी के अलावा दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों द्वारा किये गए मतदान के आधार पर चुना गया ।

फखर नवंबर 2022 में सिद्रा अमीन के बाद से यह पुरस्कार जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी हैं । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में लगातार दो शतक लगाये ।

उन्होंने पुरस्कार के लिये न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन और श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या को पछाड़ा ।

वहीं चाइवाइ जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे श्रृंखला में थाईलैंड की 3 . 0 से ऐतिहासिक जीत की सूत्रधार रही । उन्हें प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया था ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments