पुणे, 29 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को भारत की पहली पुरुषों की ‘प्रो स्टेज एलीट रेस – यूसीआई 2.2’ अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता ‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह (लोगो) और शुभंकर का अनावरण किया।
‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेश से जुड़ा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को अगले वर्ष 19 से 23 जनवरी तक आयोजित एक बहु-चरण और बहु-दिवसीय रोड रेस के माध्यम से महत्वपूर्ण अंक हासिल करने का अवसर मिलेगा।
‘यूसीआई (अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ)’ के वार्षिक कैलेंडर में बड़े आयोजन के तौर पर शामिल ‘पुणे ग्रैंड टूर’ को वैश्विक मंच पर भारत के खेलों में बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है।
इस रेस के दौरान साइकिलिस्टों को पुणे जिले के शहरी इलाकों, पहाड़ी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों से गुजरते हुए लगभग 437 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
फडनवीस ने कहा, ‘‘ पुणे ग्रैंड टूर महाराष्ट्र के खेल दृष्टिकोण के लिए एक निर्णायक क्षण का प्रतिनिधित्व करता है, जो खेल अवसंरचना के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पुणे ग्रैंड टूर प्रतिभाओं को पोषित करने के साथ हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखने और नायक के तौर पर उभरने का मौका देगा।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
