scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलखेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल में प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित: ओलंपियन तैराक नटराजन

खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल में प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित: ओलंपियन तैराक नटराजन

Text Size:

बेंगलुरु, 12 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भारत के प्रतिनिधित्व और पदक को पक्का करने के लिए ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराजन अभ्यास का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और इसी कड़ी में वह शहर में आयोजित होने वाले आगामी खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल में प्रतिस्पर्धा करने को लेकर उत्साहित है।

इन खेलों में जैन विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने को तैयार नटराजन ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले के अगले कुछ महीने मेरे लिए काफी रोमांचक होंगे क्योंकि मेरी योजना हर महीने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में चुनौती पेश करने की है और खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल उनमें से एक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेने से मुझे यह विश्लेषण करने का मौका मिलेगा कि राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के लिए मेरी तैयारियां कैसी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इन खेलों से मेरी अच्छी यादें जुड़ी है। दिल्ली में 2018 में इसके पहले आयोजन में मैंने छह स्वर्ण सहित आठ पदक जीते थे। बड़े स्तर पर बहु-खेल स्पर्धा में यह मेरा पहला अनुभव था और इससे मुझे आत्मविश्वास मिला था।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments