scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमखेलईएसएफआई ने राजस्थान सरकार के ईस्पोर्ट्स को फंतासी खेलों में शामिल करने पर ठाकुर से दखल की मांग की

ईएसएफआई ने राजस्थान सरकार के ईस्पोर्ट्स को फंतासी खेलों में शामिल करने पर ठाकुर से दखल की मांग की

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जून (भाषा) भारतीय ईस्पोर्ट्स महासंघ (ईएसएफआई) ने राजस्थान सरकार के ईस्पोर्ट्स को हाल में राजस्व विभाग द्वारा घोषित वर्चुअल ऑनलाइन स्पोर्ट्स (नियामक) विधेयक 2022 के फंतासी गेम वर्ग में शामिल किये जाने के कदम पर सवाल उठाये।

ईएसएफआई ने इस विधेयक को ‘भारत में ईस्पोर्ट्स के विकास के लिये नुकसानदायक’ करार किया।

आगामी एशियाई खेलों में भारत पांच ईस्पोर्ट्स खेलों में टीमें भेज रहा है।

ईएसएफआई ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से इस मामले में उनके तुरंत हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया है।

ईएसएफआई अध्यक्ष विनोद तिवारी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह समझना महत्वपूर्ण होगा कि ‘इलेक्ट्रॉनिकल’ खेले जाने वाले सभी खेल ईस्पोर्ट्स नहीं हैं। ईस्पोर्ट्स मैच का नतीजा पूरी तरह से खिलाड़ी के कौशल (शारीरिक और मानसिक) पर निर्भर होता है और ईस्पोर्ट्स एथलीट का प्रदर्शन वैसा ही होता है जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन में होता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईस्पोर्ट्स (एक खेल) को फंतासी खेलों या खेलों के इतर किसी भी अन्य के साथ रखना पूरी तरह से गलत होगा। ’’

ईएसएफआई 2007 से एशियाई इंडोर एवं मार्शल आर्ट्स खेलों में भारतीय टीमें भेज रहा है। 2018 में पिछले एशियाई खेलों में ईस्पोर्ट्स प्रदर्शन खेल के ताौर पर खेला गया था जिसमें भारत के तीर्थ मेहता ने ‘हर्थस्टोन टाइटल’ में कांस्य पदक जीता था।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments