scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमखेलस्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के मैच में बारिश के कारण रूकावट

स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के मैच में बारिश के कारण रूकावट

Text Size:

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), चार जून (भाषा) रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण गत चैम्पियन इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मंगलवार को यहां खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप बी मैच को रोकना पड़ा है।

बारिश के कारण दूसरी बार मैच रोके जाते समय स्कॉटलैंड ने 6.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए थे। इससे पहले तेज हवाओं और बारिश के कारण यहां केंसिंग्टन ओवल में टॉस के बाद मैच शुरू होने में विलंब हुआ था।

मैच रोके जाते समय माइकल जोन्स 23 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि जॉर्ज मुन्से 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद थे।

मैच में और विलंब के कारण ओवर में कटौती हो सकती है।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को ऑस्ट्रेलिया, ओमान और नामीबिया के साथ ग्रुप बी में रखा गया है।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments