बर्मिंघम, चार जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक भारत के खिलाफ पांच विकेट पर 249 रन बना लिये।
लंच के लिए खेल रोके जाते समय विकेटकीपर जेमी स्मिथ 102 और हैरी ब्रुक 91 रन पर बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 गेंद में 165 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी करायी।
इंग्लैंड की टीम ने दिन की शुरू तीन विकेट पर 77 रन की थी।
मोहम्मद सिराज ने लगातार गेंदों पर जो रूट (22) और कप्तान बेन स्टोक्स (शून्य) को आउट कर 84 रन तक इंग्लैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया लेकिन इसके बाद ब्रुक और स्मिथ की शानदार साझेदारी से टीम वापसी करने में सफल रही।
भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाये है। इंग्लैंड अब भी भारत से 338 रन पीछे है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.