scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमखेलइंग्लैंड ने लंच तक दूसरी पारी में 194 रन पर छह विकेट गंवाये

इंग्लैंड ने लंच तक दूसरी पारी में 194 रन पर छह विकेट गंवाये

Text Size:

विशाखापत्तनम, पांच फरवरी (भाषा) इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में 194 रन तक छह विकेट गंवा दिये।

इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 205 रन की जरूरत है जबकि श्रृंखला में बराबरी करने के लिए भारत को चार विकेट और चाहिये।

भारत पहला टेस्ट 28 रन से हार गया था।

पारी की 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (26) के पगबाधा होने के बाद अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। इस समय कप्तान बेन स्टोक्स खाता खोले बिना  क्रीज पर मौजूद थे।

जीत के लिए 399 रन का पीछा कर रहे इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 67 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र में 28.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 127 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली 73 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा हुए।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन जबकि कुलदीप, बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये।

भाषा  आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments