scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलइंग्लैंड ने दिव्यांग टी20 क्रिकेट में भारत को 22 रन से हराया

इंग्लैंड ने दिव्यांग टी20 क्रिकेट में भारत को 22 रन से हराया

Text Size:

अहमदाबाद, छह फरवरी (भाषा) कैलम फ्लिन के हरफनमौला खेल से  इंग्लैंड की दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला के अंतिम मुकाबले में मंगलवार को यहां भारत को 22 रन से शिकस्त दी।

इस हार के बावजूद श्रृंखला 3-2 से भारत के नाम रही।

फ्लिन ने 43 गेंद में 53 रन की पारी खेलने के बाद 13 रन देकर दो विकेट चटकाये।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद फ्लिन  और लियाम ओ’ब्रायन (28 गेंदों पर 45 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाये।

भारत के लिए रविंद्र साठे ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सात विकेट पर 130 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान विक्रांत केनी ने 49 गेंद में सबसे ज्यादा 45 रन बनाये।

इंग्लैंड के लिए डेनियल रिकी हैम ने तीन विकेट लिये।

फ्लिन मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गये।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments