scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलबांग्लादेश को 100 रन से हराकर इंग्लैंड विश्व कप सेमीफाइनल में

बांग्लादेश को 100 रन से हराकर इंग्लैंड विश्व कप सेमीफाइनल में

Text Size:

वेलिंगटन, 27 मार्च ( भाषा ) गत चैम्पियन इंग्लैंड आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई जिसने बांग्लादेश को रविवार को सौ रन से हराया ।

सोफिया डंकली के 72 गेंद में 67 रन की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 234 रन बनाये । इसके बाद सोफी एक्सेलेटन ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये । बांग्लादेश की टीम 48वें ओवर में 134 रन पर आउट हो गई।

इंग्लैंड ने अब लगातार चार मैच जीतकर टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत की भरपाई कर दी है ।

अनुभवी आन्या श्रुबसोले को रविवार को आराम दिया गया जिनकी जगह चार्ली डीन ने ली और 31 रन देकर तीन विकेट चटकाये । फ्रेया डेविस ने 36 रन देकर दो विकेट लिये ।

बांग्लादेश के लिये सिर्फ लता मंडल कुछ देर टिक सकी जिन्होंने 30 रन बनाये । वहीं सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना और शरमीन अख्तर ने 23 . 23 रन की पारी खेली ।

इंग्लैंड के लिये डंकली के अलावा नेट स्किवेर ने 40, टैमी ब्यूमोंट ने 33 और एमी जोंस ने 31 विकेट लिये । बांग्लादेश की गेंदबाज सलमा खातून ने 46 रन देकर दो विकेट लिये ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments