कोलकाता, 19 जून (भाषा) इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने रविवार को कहा कि कंपनी ने अभी तक सदी के पुराने क्लब ईस्ट बंगाल में सबसे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिये अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो हफ्ते पहले ईस्ट बंगाल के सीनियर अधिकारी देबब्रत सरकार और इमामी ग्रुप के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में नबाना में अपने कार्यालय में इस करार की घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘‘दोनों पक्ष सहमत हैं और ईस्ट बंगाल की इंडियन सुपर लीग में खेलने की समस्या सुलझ जायेगी। ’’
लेकिन इमामी ग्रुप के शीर्ष अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि बातचीत अब भी जारी है।
उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘समझौते पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं। बातचीत अब भी जारी है। अगले सप्ताह के शुरू में सब स्पष्ट हो जायेगा। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.