scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमखेलदीपा मलिक के सह लेखन वाले उनके संस्मरण ‘ब्रिंग इट ऑन’ को एकामरा पुरस्कार

दीपा मलिक के सह लेखन वाले उनके संस्मरण ‘ब्रिंग इट ऑन’ को एकामरा पुरस्कार

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) भारत की पहली महिला पैरालंपिक पदक विजेता दीपा मलिक के सह लेखन वाले उनके संस्मरण ‘ब्रिंग इट ऑन’ को शनिवार को ‘एकामरा स्पोर्ट्स लिटरेचर फेस्टिवल’ (ईएसएलएफ) के ‘स्पोर्ट्स बुक ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार से नवाजा गया।

टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा पुजारा और नमिता काला द्वारा लिखी ‘द डायरी ऑफ ए क्रिकेटर वाइफ’ को ईएसएलएफ की ‘बायोग्राफी ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार दिया गया।

इस साल का ईएसएलएफ पुरस्कार पाने वाली अन्य खेल किताबों में शिखर धवन, चंद्रेश नारायण और नमिता काला की ‘द वन, क्रिकेट, माई लाइफ एंड मोर’ को ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ द ईयर’ तथा मोहिंदर अमरनाथ और राजिंदर अमरनाथ द्वारा लिखी ‘फीयरलेस’ को ‘क्रिकेट बुक ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments