scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमखेलमिस्र ओपन: मार्चे को हराकर अभय ने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

मिस्र ओपन: मार्चे को हराकर अभय ने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने गीजा में 366,000 डॉलर इनामी राशि के पीएसए विश्व टूर डायमंड स्पर्धा मिस्र ओपन के शुरुआती दौर में फ्रांस के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ग्रेगोइरे मार्चे पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज की।

यह अभय के करियर की सबसे बड़ी जीत है।

दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन अभय ने 36 मिनट में 12-10, 11-9, 11-3 से जीत हासिल की। यह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की रैंकिंग के हिसाब से उनका अब तक का सबसे अच्छा परिणाम है।

अभय के सामने अब अंतिम 32 दौर में मिस्र के 10वीं वरीयता प्राप्त यूसुफ इब्राहिम की चुनौती होगी।

मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार को हालांकि निराशा हाथ लगी। वह शुरुआती दौर में ब्रिटेन के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी जोना ब्रायंट से 8-11, 11-5, 9-11, 1-11 से हार गए।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments