अर्काडेग (तुर्कमेनिस्तान), 12 मार्च (भाषा) दस खिलाड़ियों के साथ खेल रहे ईस्ट बंगाल को बुधवार को यहां अंतिम लम्हों में दो गोल गंवाने के बाद तुर्कमेनिस्तन के एफसी अर्काडेग के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम एएफसी चैलेंज फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई।
मेस्सी बाउली ने क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के पहले ही मिनट में ईस्ट बंगाल को बढ़त दिला दी लेकिन 33वें मिनट से टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा जब रैफरी ने लालचुंगनुंगा को दूसरी बार पीला कार्ड दिखाकर मैच से बाहर कर दिया।
अल्तिमिरात अनादुरदियेज (89वें और 90 प्लस आठवें मिनट) ने इसके बाद अंतिम लम्हों में दो गोल दागकर मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।
एफसी अर्काडेग ने कुल 3-1 के स्कोर से सेमीफाइनल में जगह बनाई। टीम ने पांच मार्च को कोलकाता में पहले चरण का क्वार्टर फाइनल मैच 1-0 से जीता था।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.