scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमखेलअंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किये गये

अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किये गये

Text Size:

पोर्ट ऑफ स्पेन, 30 जनवरी (भाषा) आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच आईसीसी अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसका प्रभाव ‘प्रसारण किये जा रहे दृश्यों’ पर साफ देखा जा सकता था।

खिलाड़ियों को हालांकि इसका पता नहीं चला और उन्होंने खेलना जारी रखा लेकिन कमेंट्री बॉक्स में कमेंटेटरों ने झटके महसूस किये।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गयी।

कमेंटेटर एंड्रयू लियोनार्ड ने भूकंप के झटकों का वर्णन करते हुए कहा कि कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लग रहा है कि अभी भूकंप आ रहा है। वास्तव में भूकंप आ रहा है। ऐसा लगा कि न केवल हमारे पीछे से एक रेलगाड़ी जा रही है, बल्कि पूरा क्वींस पार्क ओवल मीडिया सेंटर हिल गया है।’’

भूकंप के झटके 15 से 20 सेकेंड तक महसूस किये गये।

आयरलैंड के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को छठे ओवर की पांचवीं गेंद कर रहे थे, तभी भूकंप के कारण कैमरा हिलने लगा। इस दौरान के दृश्य में इसका प्रभाव साफ दिखा।

खेल नहीं रोका गया। बेनेट ने मिड ऑफ पर रक्षात्मक शॉट खेला जबकि अगली गेंद पर चौका लगाया।

लूप न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘त्रिनिदाद और टोबैगो के पास शनिवार की सुबह 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूडब्ल्यूआई भूकंपीय अनुसंधान केंद्र के अनुसार भूकंप सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर आया।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments