scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलडूरंड कप: डाउनटाउन को हराकर नॉर्थईस्ट क्वार्टर फाइनल में, मोहम्मडन बाहर

डूरंड कप: डाउनटाउन को हराकर नॉर्थईस्ट क्वार्टर फाइनल में, मोहम्मडन बाहर

Text Size:

गुवाहाटी, 20 अगस्त (भाषा) नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी ने रविवार को यहां डाउनटाउन हीरोज को 3-1 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

परवाज भुइया ने आठवें मिनट में ही डाउनडाउन हीरोज को बढ़त दिला दी थी। टीम ने इस बढ़त को मध्यांतर तक बरकरार रखा।

नॉर्थईस्ट ने हालांकि दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की। इबसन मेलो ने 48वें मिनट में टीम को बराबरी दिलाई जबकि चार मिनट बाद रोमेन फिलिपोटियू ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड को 2-1 से आगे कर दिया।

पार्थिब गोगोई ने 78वें मिनट में नॉर्थईस्ट को 3-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने जमशेदपुर एफसी को 6-0 से हराया लेकिन इसके बावजूद नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो गई।

लालरेमसांग फेनाई ने 10वें मिनट में मोहम्मडन को बढ़त दिलाई और फिर 16वें मिनट में टीम को 2-0 से आगे कर दिया। डेविड लालहलानसांगा ने 28वें, 69वें, 82वें और 88वें मिनट में चार गोल दागकर मोहम्मडन की एकतरफा जीत सुनिश्चित की।

इस जीत के बावजूद मोहम्मडन की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments