scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलदुबई पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री: रामुद्री और धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड बनाये, भारत को दो स्वर्ण

दुबई पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री: रामुद्री और धरमबीर ने एशियाई रिकॉर्ड बनाये, भारत को दो स्वर्ण

Text Size:

दुबई, 24 मार्च (भाषा) लंबी कूद की भारतीय पैरा एथलीट सोमेश्वरा राव रामुद्री और भाला फेंक पैरा एथलीट मोहित ने गुरूवार को यहां 2022 विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री की अपनी व्यक्तिगत स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।

शुक्रवार को समाप्त होने वाली प्रतियोगिता में इस तरह भारतीय दल ने गुरूवार को छह पदक जीते और दो एशियाई रिकॉर्ड बनाये। इसमें रामुद्री का लंबी कूद पुरूष टी64 फाइनल और पैरालंपियन धरमबीर का चक्का व्हीलचेयर पुरूष एफ51 फाइनल का प्रयास शानदार रहा।

दिन की अंतिम स्पर्धाओं में से एक में रामुद्री ने 6.40 मीटर की कूद लगाकर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और टी43/44/63/64 के संयुक्त फाइनल में लंबी कूद पुरूष टी64 में स्वर्ण पदक जीता।

थाईलैंड के कांतिनान खुम्फोंग दूसरे और मलेशिया के एडी बर्नार्ड तीसरे स्थान पर रहे।

पुरूषों के पुरूष फाइनल एफ44/46/63/64 फाइनल में मोहित ने पहले ही थ्रो में 54.71 मीटर की दूरी तय की जो उन्हें स्वर्ण पदक दिलाने के लिये काफी थी।

कजाखस्तान के रूफात खाबीबुलीन ने रजत और नाइजीरिया के संडे एडेबाओ ने कांस्य पदक जीता।

वहीं पैरालंपियन धरमबीर ने चैम्पियनशिप में दूसरा रजत पदक जीता। इस बार उन्होंने चक्का व्हीलचेयर पुरूष फाइनल एफ51 में 10.93 मीटर की दूरी से दूसरा स्थान हासिल किया।

धरमबीर के साथी अजीतकुमार अम्रुतला पंचाल ने एफ52 वर्ग में 18.57 के थ्रो से कांस्य पदक जीता।

महिलाओं की ट्रैक स्पर्धा में जयंती बेहड़ा ने 200 मीटर महिला फाइनल टी46/47 में रजत पदक और ईश्वरी निशाद ने 400 मीटर महिला फाइनल टी11 में दूसरा स्थान हासिल किया।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments