नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतकक दिल्ली एयरपोर्ट पह पहुंचे पहलवानों का स्वागत ढोल-नगाड़ों के साथ किया गया. मंगलवार को भारतीय पहलवान साक्षी मलिक. पूजा सिहाग, पूजा गहलोट मेडल जीतकर अपने देश पहुंचीं.
भारतीय दल ने इस आयोजन में कुछ ऐतिहासिक जीत दर्ज की और राष्ट्रीय राजधानी में हवाई अड्डे के बाहर भारी भीड़ के रूप में जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए, स्टार भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने देश को उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद दिया.
कॉमनवेल्थ 2022 में गोल्ड मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक ने कहा, ‘बहुत अच्छी फीलिंग है ओलंपिक के बाद यह मेरा पहला बड़ा मेडल है. मैं बहुत खुश हूं. मैं भारत को इसका श्रेय देना चाहूंगी जिसने मुझे खूब प्यार और सपोर्ट दिया. मुझे काफी गर्व हो रहा है.’
राष्ट्रमंडल कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत ने देश के लोगों को धन्यवाद दिया क्योंकि उन्होंने अपनी खुशी की भावना व्यक्त की.
सीडब्ल्यूजी 2022 में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान पूजा गहलोत ने कहा, ‘देश के लिए पदक जीतना बहुत अच्छी फीलिंग है. मैं हर भारतीय को श्रेय देती हूं.
#CommonwealthGames2022 में महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान दिव्या काकरान का ब्रिटेन के बर्मिंघम से आगमन पर दिल्ली हवाई अड्डे पर परिवार और समर्थकों ने कंधे पर बैठाकर जोरदार स्वागत किया.
बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदकों के साथ और कुल 61 पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
#WATCH | Indian wrestler Divya Kakran, who won the bronze medal in women's 68kg freestyle wrestling at #CommonwealthGames2022 was welcomed by family and supporters at Delhi airport as she arrived from Birmingham, UK pic.twitter.com/iqkD0BQuVI
— ANI (@ANI) August 8, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में शानदार समापन समारोह के साथ समापन हुआ.
राष्ट्रमंडल खेलों का झंडा विक्टोरिया के गवर्नर को भेंट किया गया. ऑस्ट्रेलिया का विक्टोरिया राज्य 2026 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों का अगला मेजबान होगा.
बर्मिंघम में जश्न
भांगड़ा की थाप से लेकर ‘अपाचे इंडियन’ के दमदार प्रदर्शन नं यहां के अलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में अपने रंग बिखेरे जिसके साथ ही चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में मिलने के वादे के साथ खिलाड़ियों ने 11 दिन तक चले इन खेलों को अलविदा कहा.
बर्मिंघम खेलों में 72 देशों के 4500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. भारत ने कुल 61 पदक जीते जो चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में खेले गए राष्ट्रमंडल खेलों से पांच कम हैं.
परंपरा के अनुसार राष्ट्रमंडल खेल महासंघ का ध्वज उतार कर ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य को सौंपा गया जो 2026 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा. प्रिंस एडवर्ड ने बर्मिंघम 2022 खेलों के समापन की घोषणा की और 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य को औपचारिक निमंत्रण सौंपा.
उन्होंने कहा, ‘आपने हमें प्रेरित किया और संभवतः आने वाली पीढ़ियों को भी. आपने दिखाया कि क्या चीज हमें एकजुट कर सकती है. हमारी संरक्षक महारानी की तरफ से मैं बर्मिंघम 2022 खेलों के समापन की घोषणा करता हूं.’
खेलों के समापन की घोषणा के साथ ही बर्मिंघम का आकाश आतिशबाजी से नहा गया.
समापन समारोह का आकर्षण भांगड़ा और भारतीय मूल के गायक स्टीवन कपूर रहे जो ‘अपाचे इंडियन’ के नाम से मशहूर हैं. उनके दिलकश प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह दिया.
‘अपाचे इंडियन’ के प्रदर्शन के बाद मॉडल नीलम गिल ने अपनी प्रस्तुति दी. इस बीच खचाखच भरे स्टेडियम में संगीत समूह पंजाबी एमसी ‘मुंडिया तू बच के’ गीत बजा रहा था.
संगीत के दिग्गज गोल्डी और बेवर्ली नाइट ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचित किया. ट्रांसजेंडर ब्रिटिश मॉडल तलुलाह ईव ने नए रोमांटिक युग और बर्मिंघम समलैंगिक संस्कृति के बारे में बताया.
संगीत कार्यक्रम के बाद राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन और बर्मिंघम 2022 के सीईओ मार्टिन ग्रीन ने विदाई भाषण दिए.
मार्टिन ने कहा, ‘समापन समारोह बेजोड़ राष्ट्रमंडल खेलों का उत्कृष्ट जश्न रहा जिसमें बर्मिंघम के सर्वश्रेष्ठ को प्रदर्शित किया गया. हम 11 दिन तक चले राष्ट्रमंडल खेलों के अभूतपूर्व आयोजन का गवाह रहे और समापन समारोह इस विशेष प्रतियोगिता का शानदार अंत रहा.’
स्टार महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने भारतीय दल का नेतृत्व किया लेकिन भारतीय खिलाड़ी बड़ी कम संख्या में यहां पहुंचे थे.
भारतीय दल के स्टेडियम में पहुंचते ही संगीत समूह पंजाबी एमसी ने ‘मुंडिया तू बच के’ बजाना शुरू कर दिया जिस पर खिलाड़ी भी थिरकने लगे.
यह भी पढ़ें-बर्मिंघम में ट्रैक एंड फील्ड में चमके भारतीय सितारे, लेकिन पदकों की संख्या CWG 2006 के बाद से सबसे कम