नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) कई वर्षों तक ओलंपिक, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता निशानेबाजों को ट्रेनिंग देने वाली दीपाली देशपांडे को इस साल के द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है जिससे अब टीवी चैनल उनका साक्षात्कार लेने के लिए उनके घर पर पहुंच रहे हैं जो इस पूर्व राइफल निशानेबाज के लिए नयी चीज है।
स्वप्निल कुसाले, अर्जुन बबूता, अंजुम मौदगिल और श्रीयंका शदांगी सहित कई निशानेबाजों को शीर्ष वैश्विक टूर्नामेंटों में सफलता हासिल करने में मदद करने वाली कोच दीपाली को अपने परिवार, दोस्तों और सहपाठियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं।
कोचों के लिए देश के शीर्ष पुरस्कार के लिए नामित होने की खबर सार्वजनिक होने के बाद से उनके साधारण जीवन में चीजें इस तरह बदल गई हैं। इस पर उन्होंने कहा, ‘‘इस पुरस्कार की अहमियत यही है कि आपकी कहानी अब बहुत से लोगों तक पहुंच रही है। मैं जिस क्षेत्र में हूं, उससे बाहर के लोगों तक, आम आदमी तक। ’’
दीपाली ने कहा, ‘‘मुझे अपने स्कूल के दोस्तों के फोन आ रहे हैं। आम आदमी जो खेलों में वास्तव में रुचि नहीं रखते हैं लेकिन आपके बारे में जानते हैं। ’’
इस अनुभवी कोच ने कहा, ‘‘मेरे परिवार के लिए भी यह पुरस्कार बहुत मायने रखता है क्योंकि वे खेल से बाहर के हैं। आपके क्षेत्र में लगभग हर कोई जानता है कि आप क्या कर रहे हैं और वे सब कुछ जानते हैं। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.