scorecardresearch
Sunday, 23 February, 2025
होमखेलनिराश हूं कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही : पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी

निराश हूं कि भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेल रही : पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी

Text Size:

कराची, 23 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी ने दोहराया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच तटस्थ स्थान पर खेलने के भारत के फैसले से वह निराश है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि 29 साल में पहली बार पाकिस्तान में हो रहा आईसीसी टूर्नामेंट देश में खेल के लिये एक स्थायी विरासत छोड़ेगा ।

भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से अपने मैच दुबई में खेल रही है ।

नकवी ने भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच देखने रवाना होने से पहले कहा ,‘‘ हम टूर्नामेंट की विश्व स्तरीय मेजबानी करने पर फोकस कर रहे हैं । बेशक भारत का पाकिस्तान में नहीं खेलना निराशाजनक है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह निराशाजनक है , सिर्फ पीसीबी के लिये ही नहीं बल्कि दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों, आईसीसी, व्यावसायिक साझेदारों और अन्य प्रतिभागी देशों के लिये भी ।’’

नकवी ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा खेलों को सियासत से अलग रखा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम 2011, 2012, 2016 और 2023 में भारत खेलने गई । हमें उम्मीद थी कि भारतीय टीम भी बदले में पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने आयेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।’’

पाकिस्तान के गृह मंत्री नकवी ने कहा कि पीसीबी और पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा, आतिथ्य और लाजिस्टिक बंदोबस्त को लेकर भारतीय टीम को पूरा आश्वासन दिया था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने हर तरह का आश्वासन दिया था लेकिन इसके बावजूद भारत ने यहां नहीं खेलने का फैसला लिया । भारतीय खिलाड़ी उस गर्मजोशी, मुहब्बत और मेहमानवाजी से महरूम रह गए जो हमेशा पाकिस्तान आने वाली टीमों को मिलती है ।’’

भाषा  मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments