scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलदीक्षा आयरिश ओपन में कट में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय

दीक्षा आयरिश ओपन में कट में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय

Text Size:

किल्डारे (आयरलैंड), पांच जुलाई (भाषा) दीक्षा डागर दूसरे दौर में 73 का स्कोर बनाकर यहां केपीएमजी महिला आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में कट में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही।

दीक्षा पहले दो दौर के बाद संंयुक्त 56वें ​​स्थान पर थीं। यह लगातार 11वां मौका था जबकि उन्होंने किसी टूर्नामेंट के कट में जगह बनाई। इससे उनके प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है।

आयरिश ओपन में भाग लेने वाली भारत की अन्य तीन खिलाड़ी कट में जगह बनाने में असफल रही। इन खिलाड़ियों में अवनि प्रशांत (74) एक स्ट्रोक से चूक गईं और त्वेसा मलिक (78) और हिताशी बख्शी (83) काफी पीछे रहीं।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments