scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलदीक्षा चेक गणराज्य में खिताब की दहलीज पर

दीक्षा चेक गणराज्य में खिताब की दहलीज पर

Text Size:

बेरॉन (चेक गणराज्य), 25 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीतने की दहलीज पर हैं। उन्होंने यहां टिपस्पोर्ट चेक ओपन में पांच शॉट की बढ़त बना ली है।

बाइस साल की दीक्षा ने दो दौर में 69 और 65 के स्कोर से कुल 10 अंडर 134 का स्कोर बनाया है।

दीक्षा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और संयुक्त रूप से दूसरे स्थान चर रहीं स्पेन के एना पेलेज त्रिवानो, इंग्लैंड की कारा गेनर और गैब्रिएला कोवले पर पांच शॉट की बढ़त बना ली है।

दीक्षा लगातार चौथी बार बेरॉन में खेल रही हैं और वह 2021 में तोक्यो ओलंपिक से पहले भी यहां खिताब जीतने के करीब पहुंची थी।

रविवार को वह एक से अधिक लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बन सकती हैं।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments