scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमखेलदीक्षा की स्थिति में सुधार, अदिति तीसरे दौर में खिसकी

दीक्षा की स्थिति में सुधार, अदिति तीसरे दौर में खिसकी

Text Size:

लंदन, 13 अगस्त (भाषा) भारत की दीक्षा डागर ने एक बर्डी और एक बोगी के साथ इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह वाल्टन हीथ में चल रहे महिला ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 47वें से संयुक्त 35वें स्थान पर पहुंच गई।

दीक्षा की सीनियर साथी अदिति अशोक दूसरे दौर के बाद संयुक्त नौवें स्थान पर चल रही थी लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने 3 ओवर 75 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 28 वें स्थान पर खिसक गई।

अंतिम दौर से पहले दीक्षा का स्कोर 74-71-72 और अदिति का 72-69-75 है।

इंग्लैंड की चार्ली हल (68) और अमेरिका की लिलिया वु (67) तीसरे दौर के बाद नौ अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments