बेरॉन (चेक गणराज्य), 24 जून (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर ने यहां चेक लेडीज ओपन के दूसरे दौर में बिना बोगी के सात अंडर 65 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह पांच शॉट की बढ़त बनाने में सफल रहीं।
दीक्षा 69 और 65 के कार्ड से कुल 10 अंडर 134 का स्कोर बनाकर अन्य गोल्फरों स्पेन की अना पेलाएज ट्रिविनो तथा इंग्लैंड की कारा गेनर और गैब्रिएला कॉउले से पांच शॉट आगे हैं जिनका कुल स्कोर पांच अंडर 139 है।
दीक्षा ने 2019 में महिला दक्षिण अफ्रीकी ओपन जीता था और अब वह लेडीज यूरोपीय टूर पर दूसरे खिताब की कोशिश में जुटी हैं।
वहीं एक अन्य भारतीय प्रणवी उर्स ने दूसरे दौर में देर से शुरुआत की और फ्रंट नाइन होल में दो ईगल लगाये। वह 27 होल में पांच अंडर से संयुक्त 15वें स्थान पर चल रही हैं।
रिद्धिमा दिलावड़ी ने अभी तक अपना दूसरा दौर पूरा नहीं किया है और उनके तीन होल बचे हैं और वह इस समय तक संयुक्त 53वें स्थान पर चल रही हैं।
अमनदीप द्राल (74-76) और वाणी कपूर (76 और दूसरे दौर में 10 होल तक 20 ओवर) के कट से चूकने की संभावना है।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
