प्राग, 25 जून (भाषा) भारत की दीक्षा डागर ने आखिरी नौ होल में दो बार बोगी करने के बाद भी शनिवार को यहां टिप्सपोर्ट चेक लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बना ली।
हाल ही में बधिर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली दीक्षा ने दूसरे दौर में दो ओवर 74 का का कार्ड खेला। उन्होंने पहले दौर तीन अंडर 69 का कार्ड खेला था। वह कुल एक अंडर के स्कोर के साथ अभी संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर है।
कट के पार स्कोर पर रहने की संभावना है। प्रतियोगिता में भाग ले रहे चार अन्य भारतीयों ने अभी दूसरे दौर का खेल पूरा नहीं किया है।
नेहा त्रिपाठी, वाणी कपूर, रिद्धिमा दिलवारी और अमनदीप द्राल का दूसरे दौर का खेल बाकी है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.