सियुनटियो (फिनलैंड), दो जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 26वें स्थान पर रहीं।
दीक्षा ने अंतिम दौर में एक अंडर 71 के स्कोर से कुल तीन अंडर 213 का स्कोर बनाया।
वह भारतीय गोल्फरों के बीच शीर्ष पर रहीं। प्रणवी उर्स ने भी अंतिम दौर में 71 के स्कोर से संयुक्त रूप से 32वां स्थान हासिल किया।
टूर्नामेंट में कट हासिल करने वाली एक अन्य भारतीय वाणी कपूर अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर से संयुक्त रूप से 56वें स्थान पर रहीं।
इससे पहले त्वेसा मलिक, रिद्धिमा दिलावरी, सहर अटवाल और अमनदीप द्राल कट हासिल करने में नाकाम रहे।
स्पेन की कार्मेन अलोंसो ने स्वीडन की योहाना गुस्तावसन को पछाड़कर अपना पहला लेडीज यूरोपीय टूर खिताब जीता।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
