scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलभारतीय फुटबॉल की प्रगति से प्रभावित हैं डिकोव

भारतीय फुटबॉल की प्रगति से प्रभावित हैं डिकोव

Text Size:

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) प्रीमियर लीग के दिग्गज और स्कॉटलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पॉल डिकोव पिछले पांच वर्षों में भारतीय फुटबॉल की प्रगति से प्रभावित हैं।

मैनचेस्टर सिटी, आर्सेनल और लीस्टर सिटी जैसे क्लब से खेलने वाले डिकोव ने इसके साथ ही कहा कि फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एसएसडीएल) की प्रीमियर लीग के साथ भागीदारी ने भारत में इस खेल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रीमियर लीग के 30 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए डिकोव अभी भारत में हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वह भारत के दौरे पर आते हैं तो उन्हें भारतीय फुटबॉल में सुधार नजर आता है।

उन्होंने कहा,‘‘ आप खुद इस सुधार को देख सकते हैं। टीमों में सुधार हो रहा है और खिलाड़ियों में भी। जब आपको प्रीमीयर लीग से सहायता मिलती है तो मुझे लगता है कि इससे संपूर्ण भारतीय फुटबॉल में सुधार करने में मदद मिल सकती है।’’

डिकोव ने कहा,‘‘यह सब प्रगति से जुड़ा है। जितनी अधिक प्रगति होगी भारतीय फुटबॉल उतने ही आगे बढ़ेगा।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments