scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमखेलमोईन के चेन्नई से जुड़ने तक नहीं पता था कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है : माइक हसी

मोईन के चेन्नई से जुड़ने तक नहीं पता था कि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है : माइक हसी

Text Size:

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी टीम के ऑलराउंडर मोईन अली की बल्लेबाजी प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें इंग्लैंड के इस क्रिकेटर की क्षमता का अहसास तब हुआ जब वह पिछले साल सीएसके की टीम में शामिल हुए।

हसी ने स्टार स्पोर्ट्स पर मोईन की बल्लेबाजी के में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मोईन अली एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें तब पहली बार करीब से खेलते हुए देखा था जब वह पिछले सत्र में सीएसके टीम में शामिल हुए थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मुझे नहीं पता था कि वह वास्तव में कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं, एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह जितनी अच्छी टाइमिंग से शॉट जमाते हैं वह लाजवाब है।’’

चेन्नई के पहले दो मैचों में हारने के बावजूद मनोबल बनाये रखने के बारे में हसी ने कहा, ‘‘यह वर्षों से सीएसके का गुण है। लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग हर समय शांतचित रहते है। पहला मैच हमारे अनुकूल नहीं रहा लेकिन टीम में कोई घबराहट नहीं है क्योंकि यह शुरुआती चरण है।’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments