scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमखेलधुल का अर्धशतक, दिल्ली के फॉलो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 83 रन

धुल का अर्धशतक, दिल्ली के फॉलो ऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में 83 रन

Text Size:

गुवाहाटी, पांच मार्च (भाषा) दिल्ली ने नीतिश राणा और ललित यादव के अर्धशतक से शनिवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप एच मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 295 रन बनाये और छत्तीसगढ़ के फॉलो ऑन देने के बाद यश धुल के नाबाद अर्धशतक से स्टंप तक दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाये 83 रन बना चुकी है।

छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में नौ विकेट पर 482 रन बनाये थे। इस तरह दिल्ली अभी 104 रन से पिछड़ रही है।

दिल्ली ने सुबह तीन विकेट पर 108 रन से खेलना शुरू किया। राणा ने अपनी 20 रन की पारी को शानदार अर्धशतक में बदला और 71 रन बनाकर आउट हुए। ललित यादव ने भी पचासा पूरा करते हुए 60 रन बनाये।

छत्तीसगढ़ के लिये रवि किरण, शुभम अग्रवाल और सुमित रूईकर ने तीन तीन विकेट झटके।

दिल्ली के पहली पारी में 295 रन पर सिमटने के बाद छत्तीसगढ़ ने उसे फॉलो ऑन दिया।

भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम की अगुआई करने वाले यश धुल और ध्रुव शौरी ने दिल्ली को दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत करायी। सलामी बल्लेबाज धुल अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और 56 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि दूसरे छोर पर शौरी 26 रन बना चुके हैं।

छत्तीसगढ ग्रुप एच में सात अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि तमिलनाडु और झारखंड के छह छह अंक हैं। दिल्ली का केवल एक अंक है।

ग्रुप के दूसरे मैच में झारखंड को तमिलनाडु के खिलाफ अंतिम दिन जीत के लिये 110 रन की दरकार होगी।

तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में दो विकेट पर 14 रन से खेलते हुए बाबा अपराजित (52) के अर्धशतक के बावजूद 152 रन पर सिमट गयी जिससे उसने झारखंड को जीत के लिये 212 रन का लक्ष्य दिया जिसने स्टंप तक चार विकेट पर 102 रन बना लिये। सौरभ तिवारी 41 और कुमार कुशाग्र 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहली पारी की बढ़त हासिल करने वाली तमिलनाडु को जीत के लिये छह विकेट की जरूरत होगी जबकि झारखंड को जीत के लिये 110 रन बनाने होंगे।

भाषा

नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments