नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने बुधवार को आगामी विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए धरमबीर और प्रीति पाल को बुधवार को भारत का ध्वजवाहक चुना।
पीसीआई ने 27 सितंबर से पांच अक्टूबर तक नयी दिल्ली में होने वाली प्रतियोगिता से 30 दिन पहले आधिकारिक टीम जर्सी का अनावरण भी किया। इस चैंपियनशिप में 73 सदस्यीय भारतीय दल हिस्सा लेगा।
पेरिस 2024 पैरालंपिक में पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले धरमबीर और दो कांस्य पदक जीतने वाली प्रीति चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में दल का नेतृत्व करेंगे।
धरमबीर ने कहा, ‘‘इस चैंपियनशिप में भारतीय ध्वज को लेकर चलना बहुत सम्मान की बात है। पेरिस के अनुभव के बाद मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और पूरे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित हूं। यह नयी जर्सी हमारी एकता और जुझारूपन का प्रतीक होगी। ’’
प्रीति ने कहा, ‘‘टीम इंडिया की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व का पल है और मैं घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धा करने और देश भर के पैरा एथलीटों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए उत्साहित हूं। ’’
जर्सी लांच के मौके पर टूर्नामेंट की ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री कंगना रनौत, पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झझाडिया, विश्व पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड और शीर्ष पैरा एथलीट सिमरन, रिंकू, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयांश त्रिवेदी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सूरमा शामिल हुए।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.