scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमखेलधनलक्ष्मी 200 मीटर में तीसरी सबसे तेज भारतीय महिला बनीं

धनलक्ष्मी 200 मीटर में तीसरी सबसे तेज भारतीय महिला बनीं

Text Size:

अल्माटी (कजाखस्तान), 26 जून (भाषा) शीर्ष फर्राटा धाविका सेकर धनलक्ष्मी ने कोसानोव स्मारक एथलेटिक्स मीट में रविवार को यहां 200 मीटर स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया , जबकि गोला फेंक खिलाड़ी तजिंदरपाल सिंह तूर और भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव बिना प्रतिस्पर्धा किए भारत लौट आए।

धनलक्ष्मी ने 22.89 सेकंड का अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ समय निकाला और वह 23 सेकंड से कम समय लेने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन  पिछले साल 23.14 सेकेंड का था। उन्होंने  इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में 23.27 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर का स्वर्ण जीता था।

वह हालांकि  अमेरिका के ओरेगन में विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई) के लिए 22.80 के सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही। अब यह देखना होगा कि क्या वह विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट कटा पाती है या नही। विश्व चैंपियनशिप क्वालिफिकेशन की समय सीमा रविवार मध्यरात्रि को समाप्त हो रही है।

इस स्पर्धा में उन से कम समय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सरस्वती साहा (22.82) और हिमा दास (22.88) ने लिये है।

इस स्पर्धा में दुती चंद 23.60 सेकंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

तूर और रोहित हालांकि इस मीट में हिस्सा नहीं ले सके। ये दोनों सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्व चैंपियनशिप के लिए अमेरिका के लिए वीजा की औपचारिकताएं पूरी करनी हैं।

एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘ अमेरिका वीजा के लिए तूर का साक्षात्कार सोमवार को है और उसे अल्माटी से स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे उड़ान भरनी होगी। अगर वह अपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है, तो वह उड़ान से चूक जाएगा। इसलिए, उसने इस  स्पर्धा को छोड़ दिया। को छोड़ दिया।’’

वह पिछले साल जून में अपने 21.10 मीटर थ्रो के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं।

सूत्र ने कहा, ‘‘ रोहित का मामला भी तूर जैसा ही है और एएफआई को उम्मीद है कि वह विश्व रैंकिंग कोटा के जरिए विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेगा। इसलिए, उसे अपनी अमेरिका वीजा औपचारिकताएं भी पूरी करनी होंगी।’’

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments