जकार्ता, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी देविका सिहाग को रविवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अगस्त में मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब खिताब जीतने वाली हरियाणा की 20 वर्षीय देविका एकतरफा फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त ओकुहारा के खिलाफ 11-21, 9-21 से हार गईं।
आठवीं वरीयता प्राप्त देविका ने पहले दौर में मकाऊ की पुई ची वा को हराया था और फिर फाइनल तक के अपने सफर के दौरान चीनी ताइपे की ली सो युई, अमेरिका की इशिका जायसवाल और स्थानीय खिलाड़ी मुटियारा अयू पुष्पितसारी को शिकस्त दी।
भारत के होनहार युवा खिलाड़ियों में से एक देविका ने पिछले साल स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट के खिताब जीते थे। इसके अलावा एस्टोनियाई इंटरनेशनल और डच इंटरनेशनल स्पर्धाओं में उपविजेता रहीं थी।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
