scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमखेलदेवांशी, लक्षिता निशानेबाजी 10 मीटर विश्व कप के एयर पिस्टल में शीर्ष दो स्थान पर रहे

देवांशी, लक्षिता निशानेबाजी 10 मीटर विश्व कप के एयर पिस्टल में शीर्ष दो स्थान पर रहे

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) भारत की देवांशी शर्मा और लक्षिता स्पेन के ग्रेनाडा में चल रहे 10 मीटर आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व कप के 10 मीटर जूनियर महिला पिस्टल स्पर्धा में पहले दो स्थान पर रहे।

टूर्नामेंट में यह चौथा ऐसा परिणाम है जब एक से अधिक भारतीय निशानेबाज पोडियम (शीर्ष तीन स्थान ) पर रहे।

आठ महिलाओं के फाइनल में देवांशी 240 अंक के साथ पहले जबकि लक्षिता ने 238 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। इस प्रदर्शन के बाद भारत पदक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। भारत के नाम चार स्वर्ण, तीन रजत और दो कांस्य पदक है।

इससे पहले स्पर्धा के पहले दिन उमामहेश मद्दिनेनी, पार्थ माने और अजय मलिक ने क्रमश स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पदकों का सूपड़ा साफ कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी।

महिलाओं की इसी स्पर्धा में ईशा अनिल टकसाले ने स्वर्ण जबकि संभावी क्षीरसागर ने कांस्य पदक जीता था।

मिश्रित टीम राइफल स्पर्धा में ईशा एवं उमा महेश और अन्वी राठौड़ तथा अभिनव साव की जोड़ी भी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रही।

जूनियर पुरुष पिस्टल में चुनौती पेश कर रहे इकलौते भारतीय पारस खोला 561 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहे।

जूनियर महिलाओं में दृष्टि सांगवान 563 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रही और फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गयी।

क्वालीफिकेशन में लक्षिता (579) और देवांशी (572) क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर थे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments