scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलदेसाई ने दुबई पैरा एथलेटिक्स जीपी में भारत का पहला स्वर्ण जीता

देसाई ने दुबई पैरा एथलेटिक्स जीपी में भारत का पहला स्वर्ण जीता

Text Size:

दुबई, 23 मार्च ( भाषा ) फर्राटा धावक प्रणव प्रशांत देसाई ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने पुरूषों की 200 मीटर टी64 फाइनल में पहला स्थान हासिल किया ।

टी64 क्लासीफिकेशन पैर में विकास वाले खिलाड़ियों के लिये है जो प्रोस्थेटिक्स के साथ खड़े होकर खेलते हैं ।

देसाई ने ही भारत को इस दिन पहला पदक दिलाया जबकि थ्रो खिलाड़ी नाकाम रहे ।

फाजा चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता देसाई ने 24 . 42 सेकंड में रेस पूरी की । वह थाईलैंड के डेंनपूम के और नॉर्वे के कीनिथ जेनसेन एच से आगे रहे ।

पुरूषों के भालाफेंक एफ40 फाइनल में ईराक के नास अहमद ने 39 . 08 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता ।

दो दिन के बाद कोलंबिया 13 पदक के साथ शीर्ष पर है जबकि थाईलैंड दूसरे और ट्यूनीशिया तीसरे स्थान पर है ।भारत चार पदक जीतकर 15वें स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments