scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलडेनेरबी ने सैफ अंडर 18 महिला चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया

डेनेरबी ने सैफ अंडर 18 महिला चैम्पियनशिप के लिये भारतीय टीम का ऐलान किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मार्च ( भाषा ) भारत ने 15 से 25 मार्च तक जमशेदपुर में होने वाले सैफ अंडर 18 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के लिये शनिवार को 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की ।

भारत के मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने कहा कि चुनी गई लड़कियों का भारतीय फुटबॉल में उज्जवल भविष्य है ।

सीनियर टीम के कोच रह चुके 62 वर्ष के डेनेरबी ने कहा ,‘‘ सबसे अच्छी बात यह है कि इतनी कम उम्र में इन्हें फुटबॉल की काफी जानकारी है । अब उन्हें नियमित आधार पर अभ्यास की जरूरत है ।’’

स्वीडन की महिला टीम को ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में और नाइजीरिया को फीफा महिला विश्व कप 2019 में ले जाने वाले डेनेरबी ने कहा ,‘‘ मैने बहुत खिलाड़ियों को देखा है जो 15 . 16 वर्ष की उम्र में काफी प्रतिभाशाली होते हैं लेकिन बाद में गायब हो जाते हैं । वहीं औसत प्रतिभा वाले बहुत आगे बढ जाते हैं । इसलिये ही अभ्यास करते रहना जरूरी है ।’’

उन्होंने कहा कि सैफ जैसे टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धी माहौल में दबाव का सामना करना सीखने में मदद मिलेगी ।

भारत को 15 मार्च को नेपाल से, 19 मार्च को बांग्लादेश से , 21 मार्च को फिर नेपाल से और 25 मार्च को बांग्लादेश से खेलना है ।

टीम :

गोलकीपर : हेमप्रिया सेरम, मेलोडी चानू केशाम, एडरिजा सारखेल

डिफेंडर : एस्टम ओरोन, निशा, रितु देवी, पूर्णिमा कुमारी, नकीता, काजल, वर्षिका

मिडफील्डर : शिल्की देवी , पूनम, शुभांगी सिंह, प्रियंका सुजीश, मार्तिना थोकचोम, बबीना देवी, नीतू लिंडा ।

फॉरवर्ड : नैता कुमारी, रजिया देवी, अमीषा बाक्सला, सुनीता मुंडा, लिंडा कोम सेरतो ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments