नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने गुरुवार को द्वारका के सेक्टर 8 में दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा विकसित एक खेल सुविधा का उद्घाटन किया जिसमें मुक्केबाजी, कुश्ती और ताइक्वांडो सहित कई स्पर्धाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।
सक्सेना ने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में हम द्वारका और बाहरी दिल्ली क्षेत्रों में इसी तरह की कई खेल सुविधाएं विकसित कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अगले ओलंपिक में डीडीए की खेल सुविधा का उपयोग करने वाला खिलाड़ी पदक जीतेगा और हमें गौरवान्वित करेगा। ’’
उन्होंने 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के लक्ष्य को दोहराया जिसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को खेलों में भाग लेने और फिटनेस गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस आंदोलन के परिणामस्वरूप देश के दूरदराज के इलाकों से भी बच्चे विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। ’’
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.