नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) दिल्ली एफसी ने बृहस्पतिवार को यहां आई लीग 2024-25 के छठे दौर में शिलांग लाजोंग पर 3-1 की शानदार जीत दर्ज की।
यह दिल्ली एफसी की सत्र की दूसरी जीत है जिससे वह तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
वनलालहरियातजुआला ने सातवें मिनट में कॉर्नर से दिल्ली के लिए पहला गोल किया।
शिलांग लाजोंग ने फ्रांगकी बुआम (34वें मिनट) के गोल से बराबरी की।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने स्टीफन बिनॉन्ग (54वें मिनट) और हिमांशु जांगड़ा (66वें मिनट) के गोल से अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की।
एक अन्य मैच में मेजबान गोकुलम केरला ने राजस्थान एफसी से गोलरहित ड्रॉ खेला।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.