कोकराझार, नौ अगस्त (भाषा) आई लीग की टीम दिल्ली एफसी ने गिरीश खोसला के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की बदौलत बुधवार को यहां डूरंड कप के ग्रुप ई मुकाबले में नेपाल के त्रिभुवन आर्मी एफसी से 1-1 से ड्रा खेला।
नेपाल के क्लब के लिए दिनेश हेनजान ने 39वें मिनट में गोल किया जिससे टीम काफी देर तक 1-0 से बढ़त बनाये रही।
दिल्ली एफसी को 88वें मिनट तक बराबरी गोल का इंतजार करना पड़ा जो खोसला ने किया।
दिल्ली एफसी के दो मैचों में दो ड्रा हैं जिससे वह ग्रुप ई में शीर्ष पर बना हुआ है।
हैदराबाद एफसी और नेपाल के क्लब के एक एक अंक हैं।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
